मुंबई (Mumbai) के वसई रेलवे स्टेशन (Vasai Railway Station) पर दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को चलती ट्रेन (Train) के आगे फेंक दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद शख्स अपने बच्चों को लेकर वहां से फरार हो गया. लेकिन यह पूरा मामला सीसीटीव (CCTV) में कैद हो गया है.
इसे भी पढ़ें: Amitabh Bachchan Covid 19: फिर कोरोना की चपेट में आए अमिताभ बच्चन, कैसे होगी KBC की शूटिंग?
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स सो रही महिला को उठा कर प्लेटफॉर्म (Platform) के किनारे तक ले गया. उसके बाद उसने महिला को ट्रेन के आगे धक्का दे दिया. इसके बाद आरोपी ने अपनी पीठ पर एक बैग लटकाया और प्लेटफॉर्म पर सो रहे अपने दो बच्चों को लेकर वहां से फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक ये पूरी घटना सुबह करीब 4 बजे की है.
इसे भी पढ़ें: 'सरकार समय पर फैसले नहीं ले रही', Nitin Gadkari ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल
उधर पुलिस (Police) ने मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही आरोपी की तलाश भी शुरू कर दी है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी की मदद से ये पता लगाने में जुटी है कि आरोपी कहां भागा है.