Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा (Etawah) से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक ट्रेन बाइक को कुचलते हुए (train crushing bike) आगे निकल जाती है. इस दौरान एक शख्स की जान बाल-बाल बच जाती है. 5 सेकंड के अंतराल से एक शख्स मौत के मुंह से वापस आया. ये सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) 26 अगस्त का है. दरअसल झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (Jharkhand Swarna Jayanti Express) हटिया से बिहार (Hatia to Bihar) जा रही थी. तभी रेलवे क्रॉसिंग (railway crossing) पर बाइक सवार ने ट्रैक पार करने की कोशिश की. सामने से आती ट्रेन की स्पीड देखकर उसने बाइक ट्रैक पर छोड़ दी और खुद पीछे भाग गया. इस दौरान कई लोग वहां पर नजर आ रहे हैं.
ये भी देखें : नई शराब नीति को लेकर केजरीवाल पर बरसे अन्ना हजारे, चिट्ठी में लिखा-आप भी सत्ता के नशे में...
जब ये वारदात हुई उस वक्त ट्रेन की गति 110 किलोमीटर प्रति घंटा (110 kph) थी.अगर उस वक्त वो शख्स बाइक छोड़ अलग नहीं होता तो वो व्यक्ति उस ट्रेन की चपेट में आ गया होता. जैसे ही बाइक ट्रेन की चपेट में आई, ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया और तुरंत हादसे की जानकारी रेलवे अधिकारियों को दी ,उसके बाद आरपीएफ और टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची और इंजन में फंसे बाइक के टुकड़ों को निकाला गया. फाटक बंद होने के बावजूद क्रॉसिंग करने वाले बाइक चालक की पहचान हो गई है. उसे नोटिस जारी किया जा चुका है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी हो सकती है.