Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर के महू इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के दौरान डीजे वाहन (DJ van) में करंट (current) फैल गई और एक की जान चली (1 killed) गई. इस हादसे में 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इसका एक वीडियो भी वायरल (viral video) हो रहा है, जिसमें एक के बाद एक युवक गाड़ी पर गिरते दिख रहे हैं.
खबर है कि DJ की गाड़ी पर चढ़कर नाच रहे 5 युवक हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गए. जिससे एक युवक की मौके पर मौत हो गई. करंट लगने से कुछ कांवड़िए वाहन की छत पर ही गिर गए. यह सभी एक ट्रक पर चढ़े हुए थे, इसी दौरान वाहन में करंट फैल गया.
यह भी पढ़ें: AAP MLA Video: VIP लेन नहीं खुलने पर भड़के पंजाब के AAP विधायक, जबरन टोल प्लाजा का बैरियर खुलवाया
बता दें 1 अगस्त को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में भी इसी तरह का हादसा देखने को मिला था. यहां जलपेश जा रहे 10 लोगों की करंट लगने से मौत हो गई थी. डीजे की वायरिंग में करंट आने से ये हादास हुआ था.