राजस्थान (Rajasthan) में भरतपुर (Bharatpur) का एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो (Video) में कुछ बदमाश मिलकर एक युवक को बुरी तरह लाठियों से पीट रहे हैं. पिटाई के बीच में एक बदमाश ने बंदूक निकालकर घायल शख्स पर एक के बाद एक तीन गोलियां भी दाग दी. इस घटना को किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि बदमाश युवक को मारकर वहां से फरार हो जाते हैं. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी के मुताबिक आरोपियों की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें : Delhi: MCD की बड़ी लापरवाही, बिना चेकिंग 2 बच्चों को बिल्डिंग में किया सील, दिल्ली पुलिस ने किया रेस्क्यू
बताया जा रहा है कि पीड़ित का नाम गजेंद्र उर्फ लाला गुर्जर है. गजेंद्र सुबह जिम से बाहर निकलकर गाड़ी में बैठने ही जा रहा था, तभी एक काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार करीब पांच बदमाश वहां पहुंचे. बदमाशों ने गजेंद्र को पकड़ा और उसे लाठियों से पीटना शुरू कर दिया. इसी बीच एक बदमाश ने उस पर फायरिंग कर दी.