Haryana: जामिया (Jamia) में CAA-NRC के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोली चलाने वाला रामभक्त गोपाल (RamBhakt Gopal) एक बार फिर से सुर्खियों में है. दरअसल एक वीडियो वायरल (Viral video) हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि कार में युवक बैठकर जा रहा है और बंदूक (Gun) की नाल बाहर की तरफ की हुई है. रास्ते में जो भी दिखाई दे रहा हैं, उनकी तरफ बंदूक का इशारा कर उन्हें धमकाया जा रहा है. इस वीडियो में बच्चों को भी धमकाते देखा जा सकता है. वीडियो पर हिंदी में "गौ रक्षा दल, मेवात रोड, हरियाणा" शब्द लिखे गए हैं.
अब कहा जा रहा है कि गोपाल ने ही इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर किए, लेकिन विवाद बढ़ता देख उसने अकाउंट को प्राइवेट कर दिया. हालांकि Editorji इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें: जामिया हिंसा पर कोर्ट सख्त, पूछा-क्या पुलिस के खिलाफ दर्ज हुई FIR ?
वहीं दूसरे वीडियो में कुछ लोग हाथ में डंडे और पिस्तौल लिए एक युवक को पीटकर गाड़ी में धकेलते हुए नजर आ रहे हैं. युवक जमीन पर पड़ा हुआ और खुद को छोड़ देने की भीख मांग रहा है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- 'गौ तस्कर को ले जाते हुए'.
बता दें खुद को 'रामभक्त' कहने वाला गोपाल फिलहाल जमानत पर बाहर है. हरियाणा के पटौदी में एक 'महापंचायत' के दौरान मुस्लिम समुदाय के खिलाफ सांप्रदायिक भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा उसने मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उसका ये भड़काऊ भाषण सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.