Kolkata Nightclub News: कोलकाता के एक नाइटक्लब (nightclub) में बंदर को जंजीर से बांधकर रखने (chained monkey) और डांस करवाने का एक वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर को पीटा भी गया है. इस पर पशु प्रेमियो ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. इस मामले में कोलकाता पुलिस ने वन रेंज अधिकारी की शिकायत एफआईआर दर्ज कर ली है. आपको बता दें कि बंगाली एक्ट्रेस स्वस्तिका मुखर्जी ने वीडियो शेयर करते हुए क्लब के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
ये भी पढ़ें : India Missile Program: चीन की एक और चाल, म्यांमार से रखेगा मिसाइल कार्यक्रम पर नजर
शहर के कैमक स्ट्रीट इलाके में मौजूद नाइट क्लब टॉयरूम ने शुक्रवार को सर्कस थीम पर एक पार्टी का आयोजन किया था इस दौरान एक जंजीर से बंधा एक बंदर परिसर के अंदर मौजूद था. लोगों ने इस मनोरंजन के लिए क्रूरता बताते हुए इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो वायरल होते ही नाइट क्लब के प्रशासन के खिलाफ एक्शन लेने की मांग उठने लगी. इस पर नाइटक्लब ने सफाई देते हुए कहा कि मदारी या बंदरों की देखभाल करनेवाले कुछ लोग आए थे जिन्हें क्लब प्रशासन ने मना कर दिया. उन्हें अंदर किसी तरह का खेल नहीं दिखाने के लिए भी कहा गया. लेकिन वो मॉल के निचले हिस्से में चले गए और बैठ गए. इनका कहना है कि बंदर को किसी तरह की चोट नहीं लगी है. नाइट क्लब का कहना है कि वो जानवरों की परवाह करते हैं और ऐसा कोई भी काम नहीं होने देंगे जिसमें जानवरों को पिंजरों के अंदर रखा गया हो या किसी की भावना को ठेस लगे.