Bajrang Muni Das Viral Video: मुस्लिम महिलाओं को खुलेआम रेप की धमकी देने वाला सीतापुर के महंत बजरंग मुनि दास के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. पुलिसिया कार्रवाई के बाद महंत भी बैकफुट पर हैं और सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर मुस्लिम महिलाओं से माफी मांग रहे हैं.
ये भी पढ़ें| Horse in Local Train: लोकल ट्रेन में घोड़े ने की यात्रा, तस्वीर देख लोग हो गए हैरान
बता दें कि सीतापुर के श्री लक्ष्मण दास उदासीन आश्रम के महंत बजरंग मुनि दास ने 2 अप्रैल को मस्जिद के बाहर लाउडस्पीकर लगाकर मुसलमानों को धमकी दी थी कि वो उनकी बहू-बेटियों का रेप करेंगे.
वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी इस मामले में नोटिस जारी किया है. इस सिलसिले में आयोग ने UP DGP को नोटिस भेजा है. आयोग ने यूपी डीजीपी से 7 दिनों के अंदर जवाब मांगा है.