बूंद-बूंद से सागर भरता है लेकिन विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) की इस घटना के बाद आप कहेंगे कि एक-एक रुपये के सिक्के जोड़कर ड्रीम बाइक (Bike) मिलती है. जी हां, विशाखापट्टनम में एक ऐसा ही मामला सामने आया जहां एक 23 वर्षीय यूट्यूबर (YouTuber) सिम्हाद्री ने एक-एक रुपये के सिक्के देकर 1.65 लाख रुपये की Hero XPulse बाइक खरीदी.
ये भी देखें । UP: Bulldozer के साथ अफसर ने अपडेट किया Status... लिखा- 'हमारी कार है और ये हमारी पार्टी हो रही है'
शोरूम में एक-एक रुपये के 1,65,000 सिक्कों को गिनने में करीब तीन से चार घंटे लगे और इस काम के लिए 10-15 लोग लगे थे.
सिम्हाद्री ने कहा कि अपनी ड्रीम बाइक को खरीदने के लिए उसने पिछले दो साल से ये रकम जमा की थी. बाइक शोरूम के मैनेजर ने कहा कि युवक बेहद यूनिक आइडिया के साथ बाइक खरीदने आया जो बेहद उत्साहित था. मालूम हो कि इससे पहले भी कई बार एक-एक रुपये के सिक्के देकर बाइक खरीदने की ख़बरें आ चुकी हैं.