Viral Video: उत्तराखंड (Uttarakhand ) में भारी बारिश के बीच पिथौरागढ़ (Pithoragarh) के धारचूला में लैंडस्लाइड (landslide) की दिलदहला देनेवाला वीडियो सामने आया है. इसमें तवाघाट लिपुलेख सड़क पर नगंज के पास अचानक से पहाड़ी का बड़ा हिस्सा टूट गया. हालांकि इस लैंडस्लाइड में किसी तरह की जानमाल को नुकसान नहीं पहुंचा. ये वीडियो वहां मौजूद एक शख्स ने बनाई है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि लैंडस्लाइड की घटना कितनी भयावह थी. इसके बाद तवाघाट लिपुलेख राजमार्ग पर आवाजाही पूरी तरह बंद हो गयी इससे करीब 40 लोग फंस गए.
viral video: शिक्षक को इश्कबाजी करनी पड़ गई महंगी ,लोगों ने कर दी पिटाई
वहीं उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम से लौट रहे 400 तीर्थयात्री भी लैंड स्लाइड की वजह से फंस गये जिन्हें अब सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है. ये लोग राजस्थान के भीलवाड़ा, अजमेर और आसपास के इलाके के रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक सभी यात्री सुरक्षित हैं. बता दें कि गुरुवार रात से यात्री यहां फंसे हुए थे.