Viral video: कर्नाटक के मांड्या (Mandya, Karnataka) से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो रोंगटे खड़े कर देगा. दरअसल एक बच्चे को कोबरा (Cobra snake) डसने ही जा रहा था, लेकिन मां की ममता के आगे वो कामयाब नहीं हो सका. दिल दहला देने वाली ये घटना घर के पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई.
वीडियो में दिख रहा है कि एक बच्चा घर से निकलता. वो ये नहीं देख पाता कि उसके पैर के नीचे सांप है. जैसे ही सांप बच्चे को काटने वाला होता है, तभी उसकी मां बच्चे को दूर खींच लेती है. हालांकि, सांप ने भी खतरे को भांपते हुए मुंह को तेजी से पीछे खींच लेता है. बच्चे की उम्र करीब 6-7 साल के करीब होगी.
यह भी पढ़ें: Viral Video: नोएडा में महिला ने ई-रिक्शा चालक की सरेआम की पिटाई, कार से टच होने पर हंगामा
लोग महिला की फूर्ती देखकर हैरान हैं. महिला ने सिर्फ एक सेकंड में अपने बेटे को इतनी रफ्तार से खींचा कि सांप भी कुछ नहीं समझ पाया. फिलहाल दोनों पूरी तरह से सुरक्षित हैं.