बिहार के हाजीपुर (Hajipur) में एक-एक कर नाम बताकर आगे बढ़ रहे ये लोग कोई हाजिरी नहीं लगा रहे बल्कि अपने धर्म की पहचान बता रहे हैं, और इनसे ऐसा करने के लिए कह रहा ये शख्स बजरंग दल (Bajrang dal) का जिला अध्यक्ष बताया जा रहा है. जिसने खुलेआम संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ इन 6 लोगों (muslim people)की डंडों से खूब पिटाई की. क्योंकि ये लोग अपनी पहचान छिपाकर साधु के वेश में सावन के महीने में नंदी बैल के साथ घरों में भिक्षा मांगते पकड़े गए.
बजरंग दल का आरोप
बजरंग दल के कार्यकर्ता का कहना है कि ये लोग हमारे धर्म और संस्कृति का अपमान कर रहे है, ये सब आतंकवादी और बांग्लादेशी है. हिंदू के वेश में छिपे रहते हैं और यही लोग घटना को अंजाम देते हैं. उदयपुर में कन्हैयालाल का गर्दन काटा गया है, उसी तरह का यह सब कांड करने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सामने ही इनकी पिटाई कर दी.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पिटाई का वीडियो वायरल
अब इनकी पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और चौतरफा सवाल उठ रहे हैं कि पुलिस और जज का काम संगठन के लोग क्यों कर रहे हैं. अगर कोई आरोप तय हुआ तो मामला दर्ज कराने और आरोपियों को पुलिस में देने के बजाए सरेआम पीटा क्यों गया. फिलहाल आरोपियों को कड़ी सुरक्षा में रखा गया और जांच जारी है.