Madhya Pradesh Viral Video : मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली ख़बर सामने आई है. यहां एक आठ साल का मासूम घंटों अपने 2 साल के भाई के शव को गोद में लेकर जिला अस्पताल के बाहर बैठा रहा. मृतक बच्चे का पिता अपने बेटे के शव को घर ले जाने के लिए एम्बुलेंस के लिए अधिकारियों के चक्कर काटता रहा लेकिन उसे एम्बुलेंस नहीं मिली. मृतक बच्चे के पिता का आरोप है कि एम्बुलेंस के बदले में कर्मचारियों ने उससे रुपये मांगे.
इसे भी देखें: दिल्ली में उमस से लोगों की हालत खराब, जानें क्यों रूठा है मानसून?
जानकारी के मुताबिक मुरैना जिले के बड़फरा गांव के रहने वाले पूजाराम जाटव अपने दो साल के बेटे को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए थे. जहां एनीमिया और पेट में ज्यादा पानी भरने की वजह से उनके बेटे राजा की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पूजाराम की आर्थिक हालत ठीक नहीं है. ऐसे में उसे उम्मीद थी कि अस्पताल की तरफ से कोई सरकारी एंबुलेंस उन्हें मिल जाएगा. लेकिन अस्पताल के स्टॉफ ने किराए से ही एम्बुलेंस मिलने की बात कही. बाद में जब मामले ने जब तूल पकड़ तो पुलिस ने आनन-फानन में एम्बुलेंस की व्यवस्था कराई. लेकिन जब तक लोगों के सामने मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलती तस्वीर सामने आ चुकी थी.