सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें महिलाओं को एक शिक्षक (Teacher) की पिटाई करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक कमरे में कुछ महिलाएं हाथों में चप्पल लेकर टीचर की पिटाई कर रही हैं जबकि आसपास खड़े कुछ लोग उन्हें ऐसा करने से रोकते दिख रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश (UP) के आजमगढ़ (Azamgarh) के एक स्कूल के टीचर पर छात्राओं के साथ छेड़खानी का आरोप है. छात्राओं ने अपने परिजनों को शिक्षक के अभद्र व्यवहार की जानकारी दी थी जिसके बाद वो स्कूल पहुंचे और टीचर की पिटाई कर दी.
परिजनों ने इस संबंध में स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी शिक्षक के खिलाफ छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस बाकी स्टूडेंट्स से भी टीचर के अभद्र व्यवहार के बारे में जानकारी जुटा रही है.