Viral Video: बिहार के गया में खुशी के बीच चीख-पुकार मच गई. दरअसल, यहां के शादी के दौरान जयमाला देखने के लिए लोग अपने घर के छज्जा पर खड़े थे.
इसी दौरान यह छज्जा नीचे गिर गया. इस छज्जे पर कई लोग मौजूद थे. जब यह छज्जा गिरा मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया.
घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है. करीब 15 से 20 महिलाएं और बच्चे घायल हुए हैं. गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में बारात आई थी.