सड़क पर एक दूसरे को जमकर लात-घूंसे और थप्पड़ चलाने वाली ये छात्राएं बेंगलुरू के एक नामी स्कूल की है. वीडियो में नजर आ रहा है कि स्कूली यूनिफॉर्म में कैसे ये छात्राएं आपस में एक दूसरे को बुरी तरह से पीट रही हैं. सोशल मीडिया में इनके आपस में भिड़ने का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रह है., बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर छात्राओं के दो गुट में लड़ाई हो गई.
एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसे चलाए
इसके बाद सड़क पर जो नजारा दिखा उसने हर किसी को हैरान कर दिया. छात्राओं ने एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसे चलाए और एक दूसरे को नीचे गिरा दिया. इस दौरान कई छात्राओं को चोट लगी. छात्राओं के हाथ में डंडे भी दिखाई दिए.
मोबाइल से मारपीट का वीडियो बना लिया
मौके पर कुछ लड़के भी नजर आ रहे हैं. जो बीच-बचाव करते नजर आए. जिस समय ये घटना हुई उस समय मौजूद लोगों ने मोबाइल से मारपीट का वीडियो बना लिया. हालांकि घटना किस दिन की है, इसका पता अभी नहीं चल पाया है. लड़ाई के आधिकारिक कारण का पता नहीं चल पाया.