पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी से एक भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक हथिनी अपने मृत बच्चे के शव को अपनी सूंड से उठाकर घूमती नजर आ रही है. हथिनी का अपने बच्चे के लिए स्नेह हर किसी का दिल झकझोर रहा है. हथिनी वीडियो में शुरुआत में अपने मृत बच्चे को उठाने के लिए संघर्ष करती दिखती है. बाद में, हथिनी किसी तरह बच्चे के शव को अपनी सूंड में लपेटती है और फिर आगे बढ़ती जाती है.
वन अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार की सुबह डुआर्स क्षेत्र के चूनाभाटी चाय बागान में हाथी के बच्चे की की मौत हो गई. इसके बाद हाथी की मां ने मृतक हाथी के शव को अपनी सूंड से उठाया और लगभग 30-35 हाथियों के झुंड के साथ एक चाय बागान से दूसरे में चली गई. हाथियों के झुंड ने 7 किलोमीटर से अधिक का सफर तय किया. इस दौरान हथिनी अपने मृत बच्चे के शव को अपनी सूंड से लपेटकर घूमती रही. चूनाभाटी से हाथी रेडबैंक चाय बागान में एक झाड़ी के पास बच्चे के शव को रखने से पहले ये झुंड अंबारी चाय बागान, डायना चाय बागान और न्यू डूअर्स चाय बागान गया.