अक्सर खबरें आती हैं कि बंदरों या फिर लंगूरों(langur) की वजह से कोई न कोई घायल हो गया...यहां तक की कई बार ऐसे हादसे में मौत की खबरें भी आती हैं...लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल(video viral) हो रहा है जिसमें एक छोटा सा बच्चा (Little boy) लंगूर से न सिर्फ भीड़ गया बल्कि उसकी ऐसी खबर ली कि लंगूर (langur fight )को दुम दबाकर भागना पड़ा...
ये भी पढें:Yasin Malik : यासीन मलिक को सजा के बाद फेंके थे पत्थर, अब कान पकड़कर मांग रहे माफी !
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर dalpat__rana_21 नाम के पेज से शेयर किया गया है...दरअसल बच्चे और लंगूर की फाइट तब शुरू हुई जब लंगूर ने बच्चे के बाल खींचे...जिससे इस छोटे से बच्चे को गुस्सा आ गया और फिर क्या था...उसने लंगूर की बाहें मरोड़ी और पटक दिया...लंगूर ने भी पलटवार किया लेकिन बच्चे के हौसले के आगे उसकी एक न चली और उसे भागना ही पड़ा...इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे.