Greater Noida: उत्तर प्रदेश (UP) के गौतमबुद्धनगर में रेलवे ट्रैक (Railway track) पर एक बड़ा हादसा टल गया है. सोमवार सुबह दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर कैलाशपुर गांव के करीब 40 बच्चों (School bus accident) से भरी स्कूल बस ने रेलवे फाटक को तोड़ दिया. गनीमत रहा कि दूसरी ओर का फाटक जल्दी से खोल दिया गया, जिस कारण ट्रेन आने से पहले ही बस रेलवे ट्रैक को पार कर गयी. अगर बस रेलवे ट्रैक पर फंस जाती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था.
वायरल वीडियो (viral video) में देख सकते हैं ट्रेन कुछ दूरी पर थी और रेलवे कर्मचारी फाटक बंद कर रहा था, लेकिन जल्दी निकलने के चक्कर में गोपीचंद पब्लिक स्कूल की बस के ड्राइवर ने लापरवाही से बस दौड़ा दी. मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारी ने बस ड्राइवर को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन बस भगाता गया.
यह भी पढ़ें: Kanyakumari-Kashmir skateboarder dies: स्केट बोर्ड पर कन्याकुमारी से कश्मीर जा रहे अनस को ट्रक ने कुचला
खबर है कि रेलवे पुलिस ने स्कूल बस को सीज कर लिया है और ड्राइवर आयाराम को गिरफ्तार कर लिया गया है.