Maharashtra: कहा जाता है कि प्यार में उम्र और सीमा मायने नहीं होती है. जी हां...महाराष्ट्र के सोलापुर में दो जुड़वा बहनें रिंकी और पिंकी (Twin sisters Rinki and Pinki) का दिल एक ही लड़के पर आ गया. दिलचस्प है कि अतुल (Atul) दोनों बहनों का हाथ थामने के लिए राजी भी हो गया. फिर क्या हो गई शादी (marriage). परिजनों को भी कोई आपत्ति नहीं थी. यह अनोखी शादी शनिवार को महाराष्ट्र के सोलापुर में हुई. शादी में करीब 300 मेहमान आए थे. दोनों बहनों ने कहा कि वे एक साथ पैदा हुई हैं और एक साथ ही मरना चाहती हैं. एक-दूसरे से थोड़ी देर भी अलग नहीं रह सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Viral Video: ठंड में बकरी के बच्चे की मासूम को चिंता, आग से हाथ गर्म कर सेंक रहा मेमने को
खबर है कि जुड़वा बहनें पिंकी और रिंकी दोनों आईटी इंजीनियर (IT engineer) हैं और मुंबई में काम करती हैं. NBT की खबर के मुताबिक इन बच्चियों के पिता की मौत कुछ दिनों पहले हो चुकी है. बीते दिनों मां के बीमार होने के बाद दोनों बहनें अतुल की ट्रैवल कंपनी की कार से अस्पताल जाती थीं. इसी दौरान अतुल से उनका संपर्क हुआ.