हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) का एक वीडियो (video) सामने आया है जिसमें एक शख्स महिला को बाइक (bike) पर बिठाने की कोशिश कर रहा है.महिला के इनकार करने पर आरोपी ने उस पर हेलमेट (helmet) से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस घटना में महिला को गंभीर रूप से चोटें आई हैं. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.आरोपी का नाम कमल बताया जा रहा है.
Weather report दिल्ली में शिमला, नैनीताल से ज्यादा सर्दी, जानिये क्यों दिल्ली में है सर्दी का सितम?
गुरुग्राम के एसीपी मनोज के मुताबिक कमल नाम के शख्स ने अपने पड़ोस में रहने वाली महिला पर हेल्मेट से हमला कर दिया.लड़की ने उसके साथ बाइक पर बैठने से इनकार कर दिया था.महिला को गंभीर चोटें आई हैं और उसे अस्पताल ले जाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है.मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अलग अलग धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.