बॉलीवुड स्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) के स्टाइल में स्टंट करने के चलते नोएडा (Noida) के इस युवक को हवालात की हवा खानी पड़ गई. दरअसल, युवक ने दो फॉर्च्यूनर कारों (Toyota Fortuner) के बोनट पर चढ़कर सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाया था. वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ तो उसकी शामत आ गई और पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करने के साथ ही वाहनों को भी जब्त कर लिया. युवक के खिलाफ पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
ये भी देखें । Delhi-NCR Weather: मॉनसून की पहली बारिश...और जलमग्न हुआ गुरुग्राम
21 वर्षीय गिरफ्तार युवक की पहचान गौतमबुद्ध नगर के गांव सोरखा के निवासी के रूप में हुई. युवक ने बताया कि वो सोशल मीडिया के लिए वीडियो बना रहा था जिसके लिए उसने अपने रिश्तेदार से फॉर्च्यूनर गाड़ी ली थी. थाना सेक्टर-113 के SHO शरद कांत ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर युवक की पहचान की गई. इस वीडियो को गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर ने अपने ट्विटर पर भी शेयर किया है.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें
पुलिस कमिश्नर ने युवक और उसके अभिभावकों को सलाह दी कि वो आगे से अपने बच्चों को इस तरह का वीडियो ना बनाने दें.