Delhi murder: राजधानी दिल्ली में चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा है. इसके बावजूद दिल्ली के जामिया नगर (jamia nagar) इलाके में दिनदहाड़े एक शख्स की हत्या कर दी गई. इस वारदात का वीडियो (viral video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. रविवार को 40 साल के वासीफ सत्तार (wasif sattar) को बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ 6 गोलियां मारकर हत्या कर दी थी. तस्वीरों में आप देख सकते हैं वासीफ गोली लगने के बाद सड़क पर गिर जाता है, उसके बाद हमलावरों ने कई गोलियां मारीं और फरार हो गए. खून से लथपथ सत्तार को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया.
बता दें जिस जगह पर ये वारदात हुई, वहां से कुछ दूरी पर जामिया यूनिवर्सिटी है. वारदात वाली जगह पर भीड़भाड़ रहती है. पुलिस (delhi police) ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश में जुटी है.
यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh News: करंट लगने से शख्स की मौत, तिरंगा लगाते हुए हादसा
वासीफ सत्तार प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे. पुलिस मृतक के परिजन से पूछताछ कर रही है, ताकि पता चले कि उनकी किसी से क्या दुश्मनी थी. हालांकि हत्या के पीछे किन लोगों का हाथ हो सकता है इस बारे पुलिस को अभी कोई सुराग नहीं मिले हैं.