कच्छ के रेगिस्तान (Rann of Kutch) में बीमार बुजुर्ग महिला को अपनी पीठ पर ले जाती ये हैं 27 वर्षीय महिला पुलिसकर्मी (Women policemen) वर्षा परमार. गुजरात पुलिस (Gujarat Police) ने अपनी बहादुर पुलिसकर्मी के इस वीडियो को ट्विटर पर जैसे ही पोस्ट किया वो वायरल (Viral) हो गया...हर कोई महिला पुलिसकर्मी के जज्बे को सलाम कर रहा है.
ये भी पढ़ें । UP News: योगी के शहर गोरखपुर में ट्रिपल मर्डर! पति-पत्नी और बेटी की गला काटकर हत्या
हुआ यूं कि बुजुर्ग मंदिर में प्रार्थना करने गई थी और लौटते समय भीषण गर्मी की वजह से वो बेहोश हो गई. बुजुर्ग की इस हालत में देख एक शख्स ने पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दी. फिर क्या था वर्षा ने बुजुर्ग की मदद करने की ठानी और तपते रेगिस्तान में उन्हें पांच किलोमीटर तक पीठ पर बैठाकर चलती रहीं. बुजुर्ग को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाकर ही वर्षा ने राहत की सांस ली. अब वर्षा के सीनियर ऑफिसर्स ने उनको सम्मानित करने के लिए उनका नाम पुरस्कार के लिए भेजा है.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें