उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होगी. दूसरे चरण में कुल 9 मंडलों के 38 जिलों में वोट डाले जाएंगे. इनमें 7 नगर निगम हैं, जहां मेयर पद के लिए वोटिंग होगी और 590 नगर निगम वार्ड के लिए भी वोट डाले जाएंगे. इन जिलों में सही तरीके से वोटिंग करवाने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से तैयारी भी पूरी कर ली गई है. इसके लिए 6111 पोलिंग सेंटर पर 1798 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जिनमें 3969294 पुरुष और 3457512 महिला वोटर हैं.
ये भी देखे: कर्नाटक में वोटिंग से पहले हनुमान चालीसा पाठ पर रोक, धारा 144 का हवाला
नगर पालिका अध्यक्ष के लिए भी होगी वोटिंग
इसी दिन कुल 95 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के लिए भी वोटिंग होगी. साथ ही 2551 नगर पालिका परिषद सदस्य, 268 नगर पंचायत अध्यक्ष, 3495 नगप पंचायत वार्ड सदस्य 6636 वार्ड में 7006 पदों के लिए वोटिंग होगी.
7 नगर निगम में मेयर पद के लिए 83 उम्मीदवार मैदान में
राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक मेयर पद की 7 सीटों के लिए कुल 92 नामांकन प्राप्त हुए थे जिनमें 90 वैध पाए गए. इन नगर निगम में कुल 83 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं 581 वार्डों के लिए 3840 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
इन मंडलों में होगी वोटिंग
मेरठ, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़ और मिर्जापुर
इन जिलों में होगी वोटिंग
मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़, कानपुर, कानपुर नगर, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेदकर नगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही.