उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में एक दुर्लभ प्रजाति (Rare Species) का सफेद हिमालयन गिद्ध (White Himalayan Vulture) पकड़ा गया है. कर्नलगंज के ईदगाह कब्रिस्तान से रविवार को पकड़ा गया ये गिद्ध चर्चा का विषय बना हुआ है. इसे देखने के लिए लोगों की जबर्दस्त भीड़ लग गई. हालांकि स्थानीय लोगों ने इसे वन विभाग (Forest Department) को सौंप दिया है. इस गिद्ध के पंख करीब 5-5 फीट के हैं. पंजे भी काफी लंबे हैं. साथ ही इसका वजन करीब 8 किलो बताया जा रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस गिद्ध की उम्र सैकड़ों साल है. फिलहाल पकड़े गए गिद्ध को चिड़ियाघर में 15 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: Delhi News: गुटखा फैक्ट्री की लिफ्ट टूटने से तीन मजदूरों की मौत, एक घायल
इस गिद्ध के पकड़े जाने पर चिड़ियाघर के डिप्टी डॉयरेक्टर ने कहा कि इस तरह का गिद्ध पाया जाना बेहद सौभाग्य की बात है. ऐसा इसलिए, क्योंकि ये गिद्ध अब विलुप्त श्रेणी (Extinct Category) में आ चुके हैं. बता दें कि हिमालय के पहाड़ी इलाकों में पाये जाने वाले इस गिद्ध को हिमालयन ग्रिफोंन वल्चर (Himalayan Griffon Vulture) कहा जाता है.