'Waris Punjab De' Chief Amritpal Singh: पंजाब में खालिस्तान समर्थक संगठन 'वारिस पंजाब दे' (Waris Punjab De) के मुखिया अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के समर्थकों ने पुलिस बेरिकेड्स तोड़ डाले. अमृतसर के अजनाला थाने के बाहर तलवारों और बंदूकों से लैस समर्थकों ने खूब बवाल किया. समर्थक अमृतपाल सिंह के करीबी सहयोगी लवप्रीत तूफान की गिरफ्तारी के विरोध में पुलिस स्टेशन के बाहर इकट्ठा हुए थे. समर्थकों की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि पुलिस शांत खड़ी रही और भीड़ ने थाने पर कब्जा कर लिया. अमृतपाल के समर्थकों ने तलवार और बंदूकें लहराकर प्रदर्शन भी किए.
अमृतपाल ने ही अपने समर्थकों से गुरुवार सुबह 11 बजे अजनाला पहुंचने को कहा था. इसी बुलावे के बाद भीड़ यहां इकट्ठा हुई थी. माहौल की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी सक्रिय हुई. उसने समय रहते समर्थकों को पकड़ना भी शुरू कर दिया. लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा पहुंच गई कि मामला संभल न सका.
अमृतसर के अजनाला पुलिस स्टेशन में अमृतपाल और उसके साथी तूफान सिंह सहित 30 लोगों पर मामला दर्ज है. इन लोगों ने अमृतपाल के खिलाफ सोशल मीडिया पर कॉमेंट करने वाले शख्स की पिटाई कर दी थी. इसी केस में तूफान सिंह की गिरफ्तारी हुई थी. इससे अमृतपाल भड़क गया था.
ये भी देखें- Delhi में पश्चिम विहार में दीवार पर लिखे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, पुलिस ने मिटाया