एक वर्कशॉप के दौरान महिला के बालों में थूकने का वीडियो वायरल होने के बाद से ही सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब (Javed Habib) चौतरफा घिर गए हैं. यूपी पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज होने के बाद अब इंदौर (Indore) में बीजेपी विधायक (BJP MLA) ने जावेद हबीब के सभी सैलूनों को 48 घंटे के अदंर बंद करने की चेतावनी दी है. इंदौर के बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने एक वीडियो जारी शहर के सभी प्रशासनिक अधिकारियों से अपील की है कि 48 घंटे के अंदर इंदौर में जावेद हबीब के सभी सैलून और सेंटर बंद हो जाए और अगर ऐसा नहीं होता है तो आंदोलन होगा.
दरअसल, हाल ही में जावेद हबीब ने एक सेमिनार के दौरान महिला को स्टेज पर बुलाया और नया नुस्खा सिखाते हुए उसके सिर में थूक दिया. हबीब ने कहा कि अगर हेयर कट के दौरान सिर में पानी की कमी है तो उसे थूक से पूरा किया जा सकता है. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद से ही बवाल मचा है.