Maharashtra water crisis: महाराष्ट्र के नासिक में जल संकट ( Drinking water shortage) गहराता जा रहा है. अब नासिक के पेठ तालुका के गंगोदवारी गांव का एक वीडियो (video from Gangodwari village in Peth taluka of Nashik) सामने आया है जिसमे स्थानीय लोग पानी के लिए 70 फीट तक कुएं में उतरने को मजबूर हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुएं में पानी काफी निचले स्तर पर हैं जिसे लेने के लिए रहवासियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. लोग अपनी जान पर खेल कर रस्सी के सहारे कुएं में 70 से 80 फीट तक नीचे उतर कर पानी भर रहें हैं.
Buddha Poornima 2023: भारत के प्रमुख बौद्ध स्थल जिन्हें दुनिया भर से भक्त देखने आते हैं
मालूम हो कि इस समय महाराष्ट्र में भीषण पानी की किल्लत है, पानी की कमी के कारण यहां यहां बसने वाले जनजातीय (Bordhapada Village water crisis) के लोग 2-2 किलोमीटर तक चल के कुएं से पानी निकाल रहें हैं. सिर्फ नासिक ही नहीं रायगढ़ जिले में भी पीने के पानी की भारी कमी है. हालात ये हैं कि स्थानीय प्रशासन को राहत के तहत पानी के टैंकर रायगढ़ भेजने पड़ रहे हैं. मौजूदा वक्त में रायगढ़ के विभिन्न बांधों में सिर्फ 35 प्रतिशत पानी ही बचा हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि कुल 35 गांवों और 113 बाड़ियों में जल संकट ज्यादा है और आने वाले दिनों में यह आंकड़ा कई गुना बढ़ सकता है.