दिल्ली के करीब 30 लाख लोगों को अगले दो-तीन दिन पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है. नई दिल्ली, उत्तर और पश्चिमी दिल्ली के कुछ इलाकों में इस दौरान लोगों को लो प्रेशर से भी दो-चार होना पड़ सकता है.
बताया गया कि सोनीपत स्थित बड़सावनी गांव के पास मुनक नहर का करियर लाइन चैनल क्षतिग्रस्त हुआ है और इसी की वजह से दिल्ली वासियों को पानी की समस्या झेलनी होगी.
ये भी देखें । Tamil Nadu: अब CBI बिना परमिशन के तमिलनाडु में जांच नहीं कर सकेगी , CM स्टालिन ने बदला नियम
वरिष्ठ अधिकारी की मानें तो दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर से ये चैनल 20 किलोमीटर अपस्ट्रीम पर है. दरअसल, ये नहर एक अहम चैनल है यमुना के पानी को हरियाणा से दिल्ली तक लाने में अहम योगदान निभाता है.
इस चैनल की मदद से ही दिल्ली जल बोर्ड के दो वॉटर ट्रीटमेंट प्लान- बवाना और हैदरपुर को भी पानी सप्लाई होता है. इस दौरान राष्ट्रपति भवन, सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली हाई कोर्ट और विभिन्न देशों की एंबेसियों में भी पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी.
मालूम हो कि दिल्लीवासी पहले से ही चिलचिलाती गर्मी का सामना कर रहे हैं और ऐसे में पानी की समस्या होने से लोगों का जीना मुहाल हो जाएगा.
मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश की संभावना जताई है लेकिन इससे कोई बड़ी राहत मिले ऐसी उम्मीद नजर नहीं आती.