Delhi Water Crisis: राष्ट्रीय राजधानी में पानी की किल्लत जल्द खत्म होने की उम्मीद है. क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश ने दिल्ली के लिए पानी की राह बना दी है. अगर सब कुछ सुनियोजित हुआ तो गर्मी की मार से त्रस्त और प्यासी दिल्ली तक हिमाचल से आने वाला पानी रविवार रात तक पहुंचने के आसार हैं. दिल्ली में पानी की किल्लत से निजात दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अहम आदेश पारित किया है. इसके तहत हिमाचल प्रदेश 137 क्यूसेक पानी पूरे महीने दिल्ली के लिए छोड़ेगा. हरियाणा उसमें कोई रोड़ा नहीं अटकाएगा.
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को दिया था आदेश
सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस प्रशांत मिश्रा और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच ने आदेश देते हुए कहा कि बुधवार को हुई अपर यमुना रिवर बोर्ड के साथ बैठक में सभी सदस्य इस बात पर सहमत थे कि दोनों राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है और दोनों को ही पानी की जरूरत है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हिमाचल प्रदेश 5 जून को हुई मीटिंग में शामिल था, हिमाचल प्रदेश ने कहा कि जो अतिरिक्त पानी है, वो उसे दिल्ली के साथ शेयर करना चाहता है. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल को 137 क्यूसेक पानी जारी करने का आदेश दिया.
सोमवार को सुनवाई करेगा कोर्ट
कोर्ट ने कहा कि हरियाणा सरकार हिमाचल से मिल रहे जल प्रवाह को बिना किसी बाधा के दिल्ली के वजीराबाद तक आने दे, ताकि दिल्ली के लोगों को पीने का पानी मिल सके. सुप्राीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में किसी भी तरह से पानी की बर्बादी न हो, इस बात का ध्यान रखा जाए. साथ ही यमुना रिवर फ्रंट बोर्ड इस बात पर ध्यान देगा कि कितना पानी आया है. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.
ये भी पढ़ें: NDA की बैठक में Jayant Chaudhary को मंच पर नहीं मिली जगह, सपा-कांग्रेस ने उठाए सवाल