Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में बादल फटने (cloudburst) से गिरि नदी में जबरदस्त उफान देखा जा रहा है. सिरमौर समेत हिमाचल के ज्यादातर हिस्सो में बारिश का दौर जारी है वहीं गिरि नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद जटोन बैराज के सभी गेट खोल दिए गये हैं. इससे निचले हिस्सों में बाढ़ की स्थिति बन गयी है.
सिरमौर में 70 फीसदी रूट बंद कर दिये गये हैं वहीं कई सड़कों की स्थिति बेहद खराब है. वहीं सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य में बाढ़ से प्रभावित इलाकों का सीएम ने दौरा किया और राहत और बचाव कार्य का निरीक्षण किया.
आपको बता दें कि प्रदेश में करीब 223 लोगों की जान चली गई है और घायलों की संख्या 295 से अधिक है. लगभग 800 घर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं और 7500 से अधिक घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए है.
Himachal Weather: हिमाचल के चंबा में बादल फटा, सैलाब में बहते दिखे मकान और गाड़ियां