Gurugram Waterlogging: हरियाणा के गुरुग्राम (Grurugram rain) में मंगलवार को मूसलाधार बारिश हुई. एकदम से हुई इस बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं. रिहायशी इलाकों में जहां देखो सिर्फ और सिर्फ पानी ही नजर आ रहा है. सड़कों पर वाहन ऐसे चलते दिखे जैसे किसी नदी में तैर रहे हों.
बारिश की वजह से कई जगह जाम का झाम भी देखने को मिला. गुरुग्राम की सड़कों पर हालात यह है कि वाहन डूबे हुए नजर आ रहे है तो कहीं वाहन पानी की वजह से रेंग-रेंगकर चलते दिखाई दे रहे है. जिससे एक जाम की स्थिति पैदा हो रही है. वहीं कई लोग बारिश का लुत्फ उठाते भी दिखे. एक युवक सड़क पर भरे पानी में वोटिंग करता दिखा...
यहां भी क्लिक करें: Gurugram Water Crisis: गुरुग्राम की 40 सोसायटी में पानी की किल्लत, कई दिनों से टैंकर के पानी पर निर्भर
कई इलाकों में बारिश के बाद पानी जमा हो गया है. सड़कों के किनारें खाली पड़े प्लॉटों और निचली जमीनों में पानी भर गया है. सुबह-सुबह किसी को दफ्तर जाने की तो किसी को कंपनी जाने की जल्दी होती है. ऐसे में जलभराव की वजह से लोग अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने में लेट हो रहे हैं.