Jharkhand 75% Muslims: 'यहां 75% मुस्लिम, इसलिए स्कूल में क्या प्रार्थना होगी हम तय करेंगे, बच्चे हाथ भी नहीं जोड़ेंगे'...ऐसी खबरों का दावा किया जा रहा है झारखंड के गढ़वा जिले को लेकर. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यहां कोरवाडीह के एक स्कूल में 75 फीसदी छात्र-छात्राएं मुस्लिम होने का दावा किया जा रहा है. इसके साथ ही यहां प्राथना में बदलाव और बच्चों के हाथ नहीं जोड़ने की बात भी सामने आ रही है.
खबरों की मानें तो यहां मुस्लिम समाज के लोग दावा कर रहे हैं कि स्थानीय स्तर पर अल्पसंख्यक समाज की आबादी 75 प्रतिशत है, इसलिए नियम भी उनके मुताबिक ही बनने चाहिए.
सालों से चल रही प्रार्थना बंद
ऐसी खबरें हैं कि मुस्लिम समाज के लोगों के दबाव के कारण प्रिंसिपल ने स्कूल में सालों से चली आ रही प्रार्थना को बंद करवा दी. अब यहां 'दया कर दान विद्या का...' प्रार्थना को बंद करवाक 'तू ही राम है, तू रहीम है...' प्रार्थना शुरू कराना पड़ा. इतना ही नहीं प्रार्थना के दौरान बच्चों को हाथ जोड़ने से भी मना करा दिया गया है.