दिल्ली- एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से बादल और बारिश का दौर जारी है. मंगलवार तड़के भी गरज के साथ तेज बारिश हुई और अप्रैल के महीने में चल रही ठंडी हवाओं ने लोगों को सर्दी का एहसास कराया. हालांकि, मौसम विभाग ने पहले ही आसार जता दिए थे कि मंगलवार सुबह दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा और यूपी के कुछ इलाकों में अच्छी खासी बारिश होगी. इससे पहले मौसम विभाग ने अप्रैल महीने की शुरुआत सुहावने मौसम के साथ होने की संभावना जताई थी.
साथ ही कहा था कि चार अप्रैल तक अधिकतम तापमान 28 से 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15-16 डिग्री के बीच बना रहेगा.