Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में अब ठंड कहर बरपा रही है. शहर में सुबह धुंध की मोटी चादर छा गई जिससे विजिबिलिटी खराब स्थिति में पहुंच गई है. बढ़ती ठंड से बचने के लिए बेघर लोगों ने रैन बसेरे का सहारा लिया.जिसका एक वीडियो सामने आया है.
शकरपुर इलाके में बेघर लोग ठंड से बचने के लिए रैन बसेरों का इस्तेमाल कर रहे हैं.बता दें कि इंडिया गेट से लेकर एयरपोर्ट तक विजिबिलिटी काफी खराब स्थिति में पहुंच गई है.जिसके कारण एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कई फ्लाइट्स के देर से चलने की भी बात कही है. साथ ही घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण काफी ट्रेनों के देर से चलने की खबर है.