WEATHER:देश के अधिकांश हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है.हालांकि राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्य इससे अछूते हैं और यहां उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.
लेकिन मौसम विभाग की मानें तो एक दो दिनों में इन राज्यों में बारिश हो सकती है .आईएमडी के मुताबिक चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र दक्षिण पश्चिम राजस्थान और दक्षिण पाकिस्तान के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है.मौसम विभाग के मुताबिक 10 जुलाई से दिल्ली में कुछ दिनों तक बादलों का डेरा रहेगा और बारिश होगी.
अगले 5 दिनों में 13 जुलाई तक छत्तीसगढ़ ,मध्यप्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र ,गुजरात , केरल,कर्नाटक तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में गरज और बिजली गिरने के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है.उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा,उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है.
इन्हें भी पढ़ें:Eid al-Adha 2022: दिल्ली में बकरीद के मौके पर जामा मस्जिद में हुई नमाज अदा