दिल्ली में भारी बारिश (heavy rain) के बाद लाजपत नगर में एक स्कूल की दीवार गिर गई है. दीवार गिरने की वजह से कई वाहनों को नुकसान पहुंचा है. हालांकि इससे किसी के घायल होने की खबर नहीं है. वहीं शनिवार को कालकाजी इलाके में देशबंधु कॉलेज की बैक साइड की दीवार गिर गई जिससे कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. बारिश की वजह से शहर के निचले इलाकों में जल भर गया है वहीं सड़कों पर कई जगहों पर लंबा ट्रैफिक जाम है. IMD ने रविवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. शनिवार को भी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था.
देश के दूसरे इलाकों बात करें तो पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ और राजस्थान में मौसम विभाग ने 5 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है इस दौरान लोगों को एहतियात बरतने के लिए कहा गया है. पहाड़ी इलाकों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है. हिमाचल प्रदेश के कई जिलों जैसे शिमला, कांगड़ा, चंबा, मंडी, कुल्लू आदि जिलों में बारिश के दौरान भूस्खलन और बाढ़ आने की आशंका जताई है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
पूर्वोत्तर राज्यों की बात करें तो असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, नागालैंड मणिपुर समेत ज्यादातर राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई गयी है. जबकि दक्षिण के राज्यों जैसे कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना के कई स्थानों पर भारी बारिश और कई स्थानों पर हल्की बारिश की आशंका जताई है.