पिछले 24 घंटों में भारत के उत्तर-पश्चिम और उत्तरपूर्वी हिस्से के कई राज्यों में भारी बारिश हुई है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले तीन-चार दिन पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, राजस्थान, मध्य भारत और ओडिशा में भारी बरसात जारी रहने की संभावना है. इस बीच, 23 से 25 जुलाई के बीच गुजरात में बादल ज्यादा बरसने का अनुमान है. IMD ने अपने मौसम बुलेटिन में जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ में भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है.
सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहेंगे और रूक-रूक कर बारिश होती रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक सुबह 10 बजे के आसपास हल्की बारिश हो सकती है. फिर पूरा दिन साफ रहेगा. इस दौरान धूप निकलने की संभावना नहीं है. शाम 5 बजे एक बार फिर बरसात का पूर्वानुमान है. रात 8 और 9 बजे भी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग की माने तो जम्मू-कश्मीर में 22, 23 और 26 तारीख को, हिमाचल प्रदेश में 22 से 25 तारीख के दौरान, उत्तराखंड और पंजाब में में 22-24 तारीख को गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है. 23 और 25 तारीख को हरियाणा और 22 से 26 जुलाई के दौरान राजस्थान में बरसात हो सकती है. मध्य भारत की बात करें तो 23-24 जुलाई को छत्तीसगढ़ को बारिश भिगो सकता है. ओडिशा, बिहार, झारखंड, पश्चिमी बंगाल, सिक्किम और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में अगले कुछ दिन बदरा जमकर बरसेंगे. तमिलनाडु, केरल जैसे दक्षिण भारतीय राज्यों में भी बारिश की संभावना जताई गई है