Weather Forecast: भीषण गर्मी से राहत की भविष्यवाणी करते हुए मौसम विभाग ने कहा कि 2 जुलाई को उत्तराखंड, असम, मेघालय समेत कई जगहों में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है.
वहीं हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश, बिहार, अरुणाचल प्रदेश के साथ ही अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत बारिश वर्षा की संभावना है.
IMD की मानें तो दिल्ली में एक बार फिर से तेज बारिश के चलते जलभराव हो सकता है. वहीं, पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के हिमालय से सटे क्षेत्रों, सिक्किम, झारखंड, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, केरल और तटीय कर्नाटक में भारी बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Bengal: Chopra Case में राज्यपाल ने कार्रवाई का दिया भरोसा, 5 दिन की हिरासत में आरोपी तजीमुल JCB
मौसम विभाग ने बारिश के साथ कई स्थानों पर बिजली गिरने के साथ आंधी की आशंका जताई है. इसके अलावा मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की हिदायत दी है.
मौसम विभाग ने जुलाई में भारत में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना जताई है. जिसके चलाते नदी घाटियों में बाढ़ आने की आशंका है.आईएमडी ने पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से कम वर्षा का पूर्वानुमान जताया है.