Weather Forecast: मौसम विभाग ने 27 अप्रैल तक हीटवेव की भविष्याणी की है. यूपी, झारखंड, बिहार, तमिलनाडु और तेलंगाना के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, उप हिमालयी पश्चिम बंगचाल के अलग-अलग स्थानों में भी अगले पांच दिनों के दौरान हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी.
बंगाल के कई इलाकों में रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के कई इलाकों के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया है, साथ ही तेज गर्मी से होने वाली बीमारी से बचने और हीट स्ट्रोक से सावधान रहने की सलाह दी गई है.
IMD का ये अनुमान
दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु में अगले 24 घंटों में हीटवेव की संभावना है. IMD की ओर से झारखंड, बिहार, तेलंगाना, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 27 अप्रैल तक हीटवेव की भविष्याणी की गई है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश और कोंकण में 25 से 27 अप्रैल के दौरान हीटवेव की संभावना है.
पूर्वोत्तर के राज्य में बारिश की संभावना
असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 24 से 28 अप्रैल तक छिटपुट वर्षा होने की संभावना है. मध्य महाराष्ट्र और तेलंगाना, दक्षिण तमिलनाडु में मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ, छत्तीसगढ़, दक्षिण मध्य प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक में 24 से 27 अप्रैल के दौरान गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-50 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: MP Board का रिजल्ट जारी, 10वीं में अनुष्का अग्रवाल तो 12वीं में जयंत यादव ने किया टॉप