Weather Update: राजधानी दिल्ली (delhi) में इस बार गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मौसम विभाग (weather department) के मुताबिक इस सीजन में पहली बार दिल्ली के नजफगढ़ में रविवार को अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि नरेला और पीतमपुरा में 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आयानगर में 44 डिग्री और पालम में 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग (imd) ने येलो अलर्ट जारी करते हुए आशंका जताई है कि सोमवार को तापमान और बढ़ेगा, और कुछ जगहों पर हीटवेव चल सकती हैं. विभाग के अनुसार सोमवार को दिल्ली में पारा 43 डिग्री तक जा सकता है. वहीं मौसम विभाग ने 23 मई यानी मंगलवार को को दिल्ली वालों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद भी जताई है. IMD के मुताबिक मंगलवार को कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती हैं.
वहीं बात करें यूपी की तो यहां सूरज की तपिश और चिलचिलाती गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक प्रदेश में भीषण गर्मी और लू को लेकर अलर्ट जारी किया है. हालांकि, इसके बाद मौसम थोड़ा सुहाना बन सकता है. आईएमडी के मुताबिक 24 मई से राज्य भर में बारिश की संभावनाएं बन रही हैं. जिससे गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.