दिल्ली-एनसीआर में लोगों को प्रदूषण से निजात मिल सकती है क्योंकि मौसम विभाग ने सोमवार को बारिश का अनुमान जताया है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में है, ऐसे में बारिश बड़ी राहत का सबब बन सकती है.
इस बीच लोगों को बारिश में ना भीगने की सलाह दी गई है.
बताया गया है कि बारिश के पानी में कई जहरीले तत्व भी घुले होंगे जो लोगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
दिल्ली में बारिश के बाद तापमान में गिरावट की भी बात कही गई है और राजधानी में सिहरन का दौर शुरू होगा.
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के बाद दिल्ली में पहले ही तापमान में गिरावट जारी है और सुबह-शाम के समय हल्की धुंध दिखाई दे रही है.
Delhi News: दिल्ली के सुल्तानपुरी में पत्नी ने काट दिया पति का कान, जानें- क्या है मामला