पहाड़ों पर हुई बर्फबारी (Snowfall) के चलते उत्तरी भारत (North India) में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग की मानें तो अगले चार से पांच दिनों के दौरान मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत के कई राज्यों में पारा 2 से 4 डिग्री तक लुढ़क सकता है इसके साथ ही पूर्वी भारत के राज्यों के तापमान (temperature) में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. बात अगर दिल्ली की करें तो यहां भी सर्द हवाओं का सितम शुरू हो गया है. शनिवार को दिल्लीवासियों को कोहरे की मार भी झेलनी पड़ सकती है.
उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में ठिठुरन बढ़ी है साथ ही कोहरा देखने को मिल रहा है. IMD की मानें तो रविवार तक पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तरी राजस्थान (rajasthan) के कुछ इलाकों में शीतलहर परेशानी का सबब बन सकती है. वहीं कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.