Weather: असम के डिब्रूगढ़ में सुबह से भारी बारिश हो रही है और शहर में अधिकांश सड़कों पर जलभराव नजर आ रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्थानीय लोग बाढ़ जैसे हालात से जूझ रहे है. लोगों के घरों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामने करना पड़ा.
गौरतलब है कि पिछले कई दशकों से डिब्रूगढ़ में जल निकासी की सही व्यवस्था न होने के कारण यहां के लोग बाढ़ और जलभराव की समस्या से जूझ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्थिति हम लोगों के लिए नई नहीं है. हर बार बारिश में पानी नाले से बाहर नहीं निकल पाता है. जिसके कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव हो जाता है.
लोगों आगे ने कहा कि मानसून के मौसम में पूरी सड़क पर पानी भर जाता है. हमें नहीं पता कि इस समस्या का समाधान कैसे होगा, क्योंकि हम कई सालों से ऐसा देख रहे हैं. बताते चलें कि दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मानसून की दस्तक से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है.गुरुवार सुबह भी दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तरी भारत के कई राज्यों में बारिश हुई.
ये भी पढ़ें: President Droupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के संयुक्त सत्र को किया संबोधित, क्या कहा