दिल्ली-NCR आज से अगले चार दिन तक यानी 9 अक्टूबर तक बारिश(Rain) होने की संभावना है. मौसम विभाग (weather department) के मुताबिक दशहरा के दिन दिल्ली(delhi) में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 5 से 8 अक्टूबर तक हल्की, तो वहीं 9 अक्टूबर को अच्छी बारिश का पूर्वानुमान है. मॉनसून (monsoon)की बारिश के बाद होने वाली इस बारिश से दिल्ली-NCR में ठंड बढ़ सकती है.
ये भी देखे :शोपियां में 3 और मूलू में 1 आतंकी ढेर, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराया
तापमान में कमी देखने को मिलेगी
मौसम विभाग (weather department) की मानें तो हवा की दिशा बदलने और बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal)में निम्न दाब का क्षेत्र बनने के चलते अगले चार दिनों तक बारिश का नया दौर शुरू होने जा रहा है. बारिश का यह दौर थमने के बाद रात में हल्की सर्दी का अहसास हो सकता है, क्योंकि बारिश से तापमान (Temperature)में कमी देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़े :शराबबंदी से बिहार को अरबों का नुकसान! IRCTC ने बनाया ये खास प्लान
चार दिन बारिश होने की संभावना
इसके अलावा यूपी (Up) की राजधानी लखनऊ में आज गरज के साथ छीटें पड़ सकती हैं. इतना ही नहीं यहा भी अगले कुछ दिनों तक बारिश(rain) का दौर जारी रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अधिकतम तामपान 34 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इसके अगले दिन हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है.