Weather: कोहरे ने दिल्ली की उड़ानों और ट्रेनों को बुरी तरह प्रभावित किया है. दिल्ली से गुरुवार सुबह की कई उड़ानें रद्द कर दी गयीं जिसमें बेंगुलुरु हैदराबाद, कोच्ची, अमृतसर, विजयवाड़ा, पुणे की उड़ानें भी शामिल हैं. दिल्ली एयरपोर्ट की उड़ान सूचना डिस्पले सिस्टम के मुताबिक कई उड़ानों की लैंडिंग में भी दिक्कत आई हैं.
दिल्ली और अमृतसर जाने वाली 17 फ्लाइट्स को पिछले दो दिन में जयपुर एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट किया गया। घने कोहरे के कारण फ्लाइट्स को दिल्ली और अमृतसर नहीं उतारा जा सका। ऐसे में जयपुर की ओर डायवर्ट करना पड़ा
मौसम विभाग ने 31 दिसंबर तक कोहरा जारी रहने का अलर्ट जारी किया है. इतना ही नहीं कई ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं. इनमें ज्यादातर उत्तर भारत की ट्रेनें हैं.
Malad Fire News: शॉपिंग सेंटर में लगी भीषण आग, सभी 11 लोग बचाए गए