Weather News: जहां दिल्ली एनसीआर में गर्मी ने अपना सितम दिखाना शुरू कर दिया है वहीं, पर्वतीय इलाकों में खासकर मनाली के सोलंग नाला (Solang Nala) में लोगों के लिए कुदरत अभी भी मेहरबान है. हिमाचल प्रदेश से कुछ खूबसूरत तस्वीरें (photos) सामने आई है. जिसमें पर्यटक हिमपात (Snow) का लुत्फ उठा रहे हैं.
तस्वीरों में साफ देख जा सकता है कि मनाली की बर्फ में लोग खूब आनंद ले रहे हैं. यहां शनिवार को दूसरे दिनों की अपेक्षा पर्यटकों की ठीकठाक भीड़ देखने को मिली.
सोलंग नाला के चारों ओर बर्फ की चादर देखी जा सकती हैं. बर्फ की चादरों से ढकी इन वादियों में लोग खूब मस्ती करते नजर आए. लोगों ने शीतकालीन खेलों का भी लुत्फ उठाया.
ये भी पढ़ें: Weather: दिल्ली और यूपी में होली खराब करेगी बारिश ! मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट
इस दौरान पर्यटन स्थलों में भी खूब रौनक देखने को मिली.जानकारी के मुताबिक ग्रीन टैक्स बैरियर में शुक्रवार शाम से शनिवार सुबह तक 800 वाहन दाखिल हुए. इसके अलावा करीब 80 वोल्वो बसें भी मनाली पहुंची.