Weather News: दिल्ली-NCR के कई इलाकों में शनिवार सुबह बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया. हल्की बारिश और बूंदाबांदी ने गर्मी से राहत दी. बता दें कि मौसम ने शुक्रवार शाम को अचानक करवट ली थी. जिसकी वजह से दिल्ली हवाई अड्डे पर एयर इंडिया की नौ उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा था. इसके साथ ही मौसम विभाग ने दिल्ली से नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत और मथुरा में आंधी-तूफान का रेड अलर्ट जारी किया था.
आंधी-तूफान ने बढ़ाई मुसीबत
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम को तेज आंधी और बारिश देखी गई, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में यातायात बाधित हुआ और उड़ानों में बदलाव आया. नोएडा और गाजियाबाद जैसे आसपास के इलाकों में भी अचानक और तीव्र धूल भरी आंधी चली। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई.
दिल्ली में युवक के ऊपर गिरा पेड़
तेज आंधी की वजह से दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-16 में एक युवक के ऊपर पेड़ गिर गया. पेड़ के नीचे दबने से युवक घायल हो गया. घायल युवक को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
कई जगहों पर बत्ती गुल !
वही, यूपी के नोएडा, गाजियाबाद, ट्रांस हिंडन के कई इलाकों में देर रात बिजली आपूर्ति ठप हो गई.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Naxal Encounter में 12 नक्सली ढेर, सीएम ने साझा की जानकारी