Weather Update: भारत में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. हरियाणा के कई जिलों में भारी बारिश के साथ ओले गिरे जिससे फसलों को भारी नुकसान पहुंचने की खबर है. हरियाणा में 21 अप्रैल तक येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं, पुंछ में बारिश के साथ तेज हवाओं ने डबल अटैक किया. जिसकी वजह से एक पुल पूरी तरह से टूट गया. पुल टूटने की वजह से कई गांवों का शहर से संपर्क भी प्रभावित हुआ. वहीं हिमाचल के लाहौल और स्पीति में ताजा बर्फबारी हुई. जिसकी वजह से मैदानी इलाकों के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. वहीं हैदराबाद शहर के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई. जिससे लोगों को गर्मी से निजात मिला. आइए अब अलग-अलग राज्य में मौसम का अपडेट जानते हैं.
हरियाणा में येलो अलर्ट जारी
हरियाणा के कुछ जिलों में शुक्रवार को दोपहर बाद मौसम ने करवट ली. तेज हवा चली. बारिश के साथ ओले गिरे. जिसकी वजह से कई गोदामों में रखी फसल खराब हो गई. हरियाणा में मार्च से लेकर अप्रैल तक चार बार बारिश के साथ ओले गिर चुके हैं. वहीं, मौसम विशेषज्ञों ने 21 अप्रैल तक यलो अलर्ट जारी किया है. हरियाणा में शुक्रवार को दोपहर बाद करनाल जिले के इंद्री में बारिश के साथ ओले गिरे. इसके अलावा पानीपत के समालखा में भी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. दो दिन मौसम खराब रहने के कारण अंबाला में भी हल्की बारिश हुई.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पुल गिरा
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हुई तेज वर्षा तथा तेज हवाओं का आम जनजीवन पर गहरा असर पड़ा है. पुंछ की मंडी तहसील के चकत्रो क्षेत्र में तेज हवाओं के कारण कलानि और चकत्रो गांव को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण झूला पुल गिर गया. स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस पुल के गिरने से उनके क्षेत्र का संपर्क कट गया. गनीमत रही कि जिस समय पुल गिरा उस समय पुल से कोई नहीं गुजर रहा था नहीं तो कोई बड़ा नुकसान हो सकता था.
हैदराबाद में मूसलाधार बारिश
तेलंगाना राज्य के हैदराबाद शहर में शनिवार सुबह तेज बारिश हुई. जिससे लोगों को गर्मी से निजात मिली. बारिश के साथ तेज हवाओं ने मौसम को ठंडा कर दिया. हैदराबाद के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
लाहौल और स्पीति में बर्फबारी
हिमाचल के लाहौल और स्पीति में शुक्रवार रात ताजा बर्फबारी होने से ठंड बढ़ गई. पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी पड़ा. मैदानी इलाकों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें: Pakistan में 'काल' बनी बारिश...अब तक 87 लोगों की मौत, हजारों घर तबाह