हिमाचल के पहाड़ों (Himachal pradesh) पर अब गर्मी पड़ने लगी है. इस बार फरवरी में अब तक का सर्वाधिक उच्चतम तापमान (temperature) दर्ज़ किया गया है. शनिवार को Shimla में उच्चतम तापमान 24 डिग्री तक पहुंच गया. स्थानीय निवासी के मुताबिक "हमने पहली बार देखा की फरवरी में बर्फ नहीं पड़ी और तापमान काफी बढ़ गया है. बारिश भी बहुत कम हुई. ऐसा लग रहा है कि इस बार गर्मी बहुत बढ़ने वाली है"
Weather Update: सुबह-शाम सर्दी का अहसास, दिन में तेवर दिखाने लगी गर्मी, जानें कैसा रहेगा मौसम
दरअसल इस बार फरवरी में असामान्य तापमान देखा गया है. शिमला में फरवरी में उच्चतम और न्यूनतम तापमान अभी तक का सर्वाधिक रहा है. पश्चिमी विक्षोभ का ज्यादा असर जम्मू-कश्मीर में रहा है जबकि हिमाचल, उत्तराखंड में आसमान साफ रहा. मौसम विभाग की माने तो जब आसमान साफ रहता है तो तापमान में सर्वाधिक अंतर की संभावना रहती है.